राजीव कुमार जैन रानू
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील, उत्कृष्ट उत्पादों के लिए उद्यमी सम्मानित
ललितपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तरीय तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने रिबिन काटकर किया। मौके पर अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरडी वर्मा ने विभाग से संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं रोजगार से जुडऩे हेतु लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान वोकल फॉर लोकल के अन्तर्गत स्वदेशी खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों को लोक प्रिय बनाने हेतु उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आयोजन दिनांक 17 से 19 जनवरी 2023 तक गिन्नौट बाग, सदनशाह के पास दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में जनपद स्तरीय व्यक्तियों द्वारा राजेश कुमार सैन द्वारा बैटरी उद्योग, ओमकार पटेल द्वारा वर्मी कम्पोस्ड उद्योग, शियाशरण सोनी द्वारा पीतल उद्योग, कमलेश कुमार झा द्वारा डिस्टल वाटर, टायलेट क्लीनर व फिनाइल आदि से सम्बंधित स्टॉल लगाये गए थे। मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने उक्त स्टॉलों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उत्पादकों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में किये गये सराहनीय कार्य हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गणमान्य नागरिकों एवं उद्यमियों को संबांधित करते हुए ग्रामोद्योगिक उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग उन्हें बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी, अग्रणी बैंक प्रबंधक गौरव कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, आरसेटी डायरेक्टर स्वाती वर्मा, डी.सी. प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक यूसुफ खान, अंकित सविता, अरविन्द कुमार एवं जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।