देश

national

विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 की समस्त तैयारियां पूर्ण करें नोडल अधिकारी : एडीएम

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

निर्वाचन सम्बंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए एडीएम ने प्रभारी एवं सह प्रभारियों को दिये निर्देश

ललितपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के अलाहाबाद-झांसी के खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों के द्वारा अब तक कृत कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में निर्वाचन सम्बंधी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये कि कानून एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने हेतु समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट पुलिस, अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदारों के सहयोग के साथ कार्य करें। मतदाता सूची के सम्बंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने अवगत कराया कि मतदाता सूची तैयार कर ली गई है, तीन-तीन सेट में प्रत्येक राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जानी है। निर्वाचन की घोषणा से समाप्ति तक कन्ट्रोल रुम के माध्यम सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु नामित नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वत: रोजगार को निर्देश दिये गए कि निर्वाचन कार्यालय में कन्ट्रोल रुम की स्थापना कर सूचनाओं को रजिस्टर पर अंकित करायें। भारी एवं हल्के वाहनों के अधिग्रहण हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गए कि वे गाड़ी मालिकों का बैंक खाता/आईएफएस कोड सहित विवरण उपलब्ध करायें। वाहनों को ईंधन व लॉगबुक तैयार कराये तथा पेट्रोल पम्प के चिन्हांकन हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गए कि कोविड-19 सम्बंधी एवं मतदान पार्टी हेतु मेडिकल किट की व्यवस्था करायें, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि मेडिकल किट निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई हैं। मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण तथा पहचान पत्र निर्गत करने के सम्बंध में बताया गया कि इस कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, तथा सहायक नोडल अधिकारी के रुप में जिला विकास अधिकारी एवं सूचना विज्ञान अधिकारी कार्य करेंगे। मौके पर यह भी बताया गया कि 23 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से जिला पंयातय राज अधिकारी कार्यालय सभागार में सभी जोनल, सेक्टर, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मतदान क्रियाओं का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु पंचायत राज विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिये गए कि उक्त प्रशिक्षण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा लें। निर्वाचन प्रपत्र, लेखन सामग्री की तैयारी एवं मतदाता सूचनी सहित वितरण हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए एके सिंह को नोडल तथा जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मतपत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय झांसी से प्राप्त करने, मतपत्र एवं मतपेटिकाओं को मतदन टोलियों को वितरण तथा मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटिकाओं एवं अन्य अभिलेखों को रिटर्निंग आफिसर, कार्यालय, झांसी पुलिस अभिरक्षा में जमा कराये जाने हेतु एसपी सिंह प्र. बन्दोबस्त अधिकारी को नोडल एंव चकबंदी अधिकारी रमजान बख्श को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैठक में समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सौंपे गए दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निभायें, सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बक्शी, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, पीडी एनआरएलएम एके सिंह, डीसी एनआरएलएम नीरज श्रीवास्तव, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसएल गौड़, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित अन्य सम्बंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'