देश

national

मदनपुर थानाध्यक्ष ने बांटे कंबल, असहाय लोगो को थाने बुलाकर कराया भोजन

Friday, January 6, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि थाना क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए: अजय कुमार

मड़ावरा/ललितपुर। सर्दी में गरीब बेसहारा लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है। आज सुबह थानाध्यक्ष एवं सिपाहियों ने दर्जनों जरूरतमंदों को थाने बुलाकर खाना खिलाया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पुलिसकर्मियों और लोगो से अपील की अगर कोई फुटपाथ पर सोता मिले तो, उसको फौरन रैन बसेरे में पहुंचाएं। थानाध्यक्ष हमराहियों द्वारा प्रतिदिन रात में रोड पर निकलकर जरूरतमंद को लगातार कंबल वितरित किये जा रहे है। आज सुबह होते ही दर्जनों जरूरतमंदों को थाने बुलाया गया। थाना स्टाप के सहयोग से पुलिस ने दर्जनों कंबल वितरण कर सभी को थाने में भोजन कराया।

साथ ही थानाध्यक्ष अजय कुमार ने लोगो से अपील की घरों के बाहर, फुटपाथ पर या खुले आसमान के नीचे अगर कोई सोता मिल जाए तो, उसकी सूचना फौरन पुलिस प्रशासन को दें। या फिर खुद उसको रैन बसेरे तक छोड़ दें। जिससे कि गरीब बेसहारा को शीतलहर के प्रकोप से बचाया जा सके। साथ लोगो से आग्रह किया कि क्षेत्र में माहौल को खराब नहीं होने देना है। माहौल को खराब करने वालों पर नजर बनाए रहें। उनकी सूचना फौरन थाने पर दें। ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके, पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'