इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। जिला कारागार में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर एसडीएम, सीओ सिटी व कोतवाल मौके पर जा पहुंचे। आलाधिकारियों के कारागार पहुंचने पर मामले की मजिस्ट्रीयल जांच की बात कही गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने कारागार परिसर में पहुंच कर विलाप शुरू कर दिया।
वर्ष 2022 में थाना पाली क्षेत्रांतर्गत बहुचर्चित रहे नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में जेल में निरूद्ध आरोपित युवक ने कारागार में मफलर से फांसी लगा ली। कारागार की चाहरदीवारी से यह बात उजागर होते ही शहर में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे जब बंदियों को प्रार्थना के लिए निकाला जा रहा था, तभी छत पर जाने वाली सीढिय़ों की रैलिंग के सहारे निरूद्ध 30 वर्षीय राजभान पुत्र दयाली ने फांसी लगा ली। राजभान नाबालिग से गैंगरेप में शामिल होने के आरोप में विगत सात माह से निरूद्ध था। फांसी पर राजभान को लटका देख, अन्य बंदियों में हड़कम्प मच गया तो वहीं जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में बंदियों ने उसे फांसी के फंदे से उतारा। घटना की सूचना लगते ही राजभान के परिजन कारागार परिसर जा पहुंचे, जहां उन्होंने विलाप शुरू कर दिया। विलाप करते हुये मृतक की मां ने बताया कि 10 जनवरी को उच्च न्यायालय प्रयागराज में उसके पुत्र के मामले में सुनवाई होनी थी और पांच दिन पहले ही वह इसी कारागार में राजभान से मिलने भी गयी थी। मां ने बताया कि उसके पुत्र ने झूठे मामले में फंसाये जाने और बदनामी होने की बात कही थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में निरूद्ध एक अन्य आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से खारिज हो गयी थी, इससे वह और भी विचलित था। बताया कि मामले में वादी नाबालिग की भाभी ने भी उसके बड़े भाई पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिससे उसका बड़ा भाई भी सात माह जेल में निरूद्ध रहा। जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर ने कहा कि पाली निवासी राजभान वर्ष 2022 के अप्रैल माह में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में निरूद्ध हुआ था। बैरक नम्बर -2 बी के पास छत की ओर जाने वाली सीढिय़ों की रैलिंग के सहारे राजभान ने मफलर बांध कर फांसी लगा ली। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी है। अब मामले की मजिस्ट्रेट जांच हो सकती है।
परिजनों ने लगाये आरोप
कारागार परिसर में विलाप करते हुये परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुये बताया कि उसके पुत्र को प्रताडि़त किया जा रहा था। इसी के चलते वह काफी अवसाद में था।

Today Warta