इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
सांस्कृतिक कार्यक्रम: छात्र/छात्राओं द्वारा नृत्य,गीत,नाटक,कॉमेडी किये प्रस्तुत
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के विकास खण्ड महरौनी अन्तर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द में स्थित रंजना देवी पब्लिक स्कूल में में 74 वॉ गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र' द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के तत्पश्चात् संस्थापक/प्रबन्धक द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्र्पाचन कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं महापुरूषों के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर संस्थापक/प्रबन्धक द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि हमारा देश भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था परन्तु अभी इसे सम्पूर्ण होना शेष था। सम्पूर्णता का यह अभियान 26 जनवरी 1950 को तब पूरा हुआ, जब हम अपनी आजादी की इस प्रतिमा में अपने द्वारा निर्मित संविधान की प्राण प्रतिष्ठा कर सकें,गणतंत्र का अर्थ जनता द्वारा जनता के लिये शासन होता है। आगे कहा 26 जनवरी 1950 को हमारा देश का संविधान लागू हो गया था। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। जिसको डा.भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा बनाया गया था। हमें आज के दिन इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि भारतीय संविधान में जो प्रत्येक व्यक्ति का समान अवसर एवं अधिकार प्रदत्त किये गये हैं उनकी रक्षा हर भारतीय का कर्तव्य है। आज के इस दिवस पर विद्यालय परिवार स्वतंत्रता के आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले समस्त क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञ हैं जिनके बलिदान से हम सभी को आजादी मिली एवं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान प्राप्त हुआ। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय की छात्राएं करिश्मा, शिल्पी, दीपा, बर्षा, द्रोपती, विमला, पूजा, कल्पना, संध्या यादव, सोमवती, रागिनी, उर्मिला, रोशनी, मौना, सुदामा, रेवती, साक्षी, आरती, सपना, सोनम,आकांक्षा देवकुंवर आदि द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागतगीत, देशभक्ति,भगवान श्रीकृष्ण राधा गीतो पर नृत्य किया व छात्र विकास,सौरभ,भगीरथ,अतुल,अजय,प्रदीप,लक्ष्मन,दीपक आदि ने नाटक, नृत्य एवं कॉमेडी आदि प्रस्तुत की विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं ग्रामीणों ने नृत्य, गीत, कॉमेडी पर नगद पुरूस्कार देकर हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर संरक्षक राजासिंह पूर्व प्रधान,संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र' विद्यालय परिवार से अध्यापक देवेन्द्र कुशवाहा,गोविन्द्र कुशवाहा,मुन्नालाल कुशवाहा,भूपेन्द्र कुमार, रविशंकर कुशवाहा,प्रदीप सिंह,धर्मवीर गौरवसिंह,पर्वत सिंह,समेत सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। कर्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक रविशंकर कुशवाहा द्वारा किया।