देश

national

छह फरवरी तक होगा अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप के रूप में शिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक हैै जिसके अनुपालन में प्रत्येक माह की अन्तिम तारीख को प्रदेश के सभी जनपदों की नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर के कैम्पस में मेले का आयोजन किया जाता है। नोडल प्रधानाचार्य मानसिंह भारती के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ.प्र. के निर्देशो के अनुपालन में 30 जनवरी से 06 फरवरी 2023 तक उक्त कार्य दिवसो में सुबह 10 बजे से नोडल संस्थान, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाना है। उक्त मेले में जनपद ललितपुर के विभिन्न प्रतिष्ठत अधिष्ठानों, विभागों (राजकीय एवं निजी) द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इच्छुक युवा अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपना पंजीकरण एनएपीएस पोर्टल पर कराकर साथ ही अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग कर सकते है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'