एग्जाम के लिए पीएम मोदी ने दिए छात्रों को टिप्स, एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने देखा सजीव प्रसारण
ललितपुर। एस डी पी एस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से 9वीं और कक्षा 11वीं के करीब 430 विद्यार्थियों ने अपनी- अपनी स्मार्ट क्लास के माध्यम से पीएम मोदी के ’’परीक्षा पर चर्चा’’ संवाद को सुना और उनसे प्रेरणा ली। इस मौके पर एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन कमलेश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल हमेशा प्रयासरत है। स्कूल में सभी क्लासों को स्मार्ट क्लास बना दिया गया है, इन सभी क्लासों में इंटरनेट और डिजि बोर्ड की सुविधा साउण्ड सहित विद्यार्थियों को मिल रही है। इसकी मदद से ही शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा संवाद का सीधा प्रसारण को कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के करीब 430 छात्र- छात्राओं ने सुना और उनने प्रेरित हुए। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र- छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया, जो उन्होंने सभी बच्चों, अभिवावकों एवं षिक्षकों को परीक्षा संबंधी टिप्स दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है और देश के छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है। अभिभावक बाहर जाकर अपने बच्चों के बारे में बड़ी बड़ी बातें कर देते हैं और फिर अपने बच्चों से वही उम्मीद लगा लेते हैं। क्रिकेट में स्टेडियम में लोग चैका, छक्का चिल्लाते रहते है, तो क्या खिलाड़ी लोगों की डिमांड पर चैके-छक्के लगाने शुरू कर देते हैं? खिलाड़ी सिर्फ बॉल पर ध्यान देता है। पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि कागज पर एक पेन, पेंसिल लेकर डायरी पर नोट कीजिए कि आप अपना समय किधर व्यतीत कर रहे हैं। हम अपने पसंद की चीज में ही अपना सर्वाधिक समय व्यतीत करते हैं, फिर जो सब्जेक्ट छूट जाते हैं उनका भार बढ़ता जाता है। ऐसे में सबसे कठिन सब्जेक्ट को सबसे पहले और उसके ठीक बाद सबसे पसंद का सब्जेक्ट। ऐसे ही एक के बाद एक पसंद और नापसंद के सब्जेक्ट को समय दें। पीएम मोदी ने कहा, क्या हमें दबाव से दबना चाहिए? आप अपने भीतर देखेंगे। आप अपनी क्षमता देखेंगे। दबाव को एनालिसिस कीजिए। बच्चों को अपनी क्षमता से कम नहीं आंकना चाहिए। नकल से ज्यादा पढ़ने के तरफ ध्यान लगाएं। आज आपको हर जगह परीक्षा देना होता है। कब तक नकल करोगे। भले ही कोई नकल कर आपसे कुछ नंबर ज्यादा ले आए, लेकिन वह जिंदगी में आपके लिए रुकावट नहीं बन सकता। आप अपने अंदर की ताकत पर भरोसा रखें। प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखते समय एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राऐं काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने पीएम मोदी द्वारा बताईं गई सभी बातों को बडे ही ध्यानपूर्वक सुना और इन सभी बातों को आत्मसात करने की भी बात कही। इस दौरान एस डी पी एस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर विकास चौधरी, प्रिंसिपल, शिक्षक स्टाफ समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।