राजस्थान। सीकर जिले बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। सभी हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले हैं और बालाजी के दर्शन के लिए आए हुए थे। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे। फतेहपुर-सालासर सड़क मार्ग पर बीती रात उनकी कार एक ट्राले से टक्करा गई। बताया जा रहा है ओवरटेक करते समय हादसा हुआ, जिसमें पांचों दोस्तों की मौत हो गई। सभी हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
ओवरटेक करने में ट्राले से टकराई कार
जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार सवार ने वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी सामने से आ रहे ट्राले से जा टकराई। रफ्तार तेज होने के कारण कुछ सोचने का मौका नहीं मिला। धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया, फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।