नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार रात एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू झगड़े का अंत कथित रूप से एसिड अटैक में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे सड़क पर पालतू कुत्ता घुमा रहे एक युवक की अपने पड़ोसियों से मामली कहासुनी हुई थी। इसके बाद झगड़े में तेजाब फेंकने की वारदात सामने आई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तम नगर इलाके में हुए एसिड अटैक मामले में घायल शख्स की पहचान वहीं रहने वाले राजेश्वर के रूप में हुई है।घायल को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद बताया कि घायल शख्स का मेडिको-लीगल केस अभी तक तैयार नहीं किया गया है। पहली नजर में लग रहा है कि वह एसिड मामूली टॉयलेट क्लीनर था। पुलिस ने आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की एक बोतल भी बरामद की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तम नगर थाने में शनिवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि पड़ोसियों के झगड़े में तेजाब का इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक घायल शख्स का बेटा शनिवार की रात अपने पालतू कुत्ते को बाहर सड़क पर घुमा रहा था। आरोपी व्यक्ति के घर के सामने जब वह पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो गई। तभी आरोपियों ने घर से एसिड की बोतल लाकर बाप-बेटे पर फेंक दिया। पुलिस इस मामले में बाकी लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
x