देश

national

पुण्यकाल में संगम में लगी आस्था की डुबकी, रेती पर उमड़ा जनसैलाब

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। मकर संक्रांति पर संगम सहित सभी 16 घाटों पर पुण्य की डुबकी लगी। शुभ मुहुर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना सहित संगम में डुबी लगाई। पूरा मेला क्षेत्र भक्ति रंग में सराबोर हो गया है। चारों तरफ हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, रामायण और श्रीमद्दभागवत के उद्घोष और प्रवचन सुनाई दे रहे हैं। मकर संक्रांति की मान्यता दो दिन होने के कारण रविवार को भी लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शाम से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम की रेती पर पहुंचने लगा था। बाहर से जो श्रद्धालु स्नान करने के लिए मेले में आए हैं उन्होंने 14 जनवरी को स्नान के बाद 15 जनवरी को भी संगम में डुबकी लगाकर घाट पर मौजूद दीन हीनों को दान दिया। मकर संक्रांति पर संगम सहित सभी 16 घाटों पर पुण्य की डुबकी लगी। शुभ मुहुर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना सहित संगम में डुबी लगाई। पूरा मेला क्षेत्र भक्ति रंग में सराबोर हो गया है। चारों तरफ हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, रामायण और श्रीमद्दभागवत के उद्घोष और प्रवचन सुनाई दे रहे हैं। सभी पंडालों में रामकथा का आयोजन किया गया है। भोर से ही डुबकी लगाने का दौर शुरू हो गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। ड्रोन कैमरे के अलावा सीसीटीवी से मेले की निगरानी की जा रही है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'