देश

national

खाली घर से चोरों ने की 2 लाख की चोरी, गांव गया था परिवार

Monday, January 16, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल 

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम निवासी एक युवक अपने परिवार के साथ पिता के निधन होने पर पैतृक गांव गया था। युवक का सूना घर पाकर चोर घर में घुस गये। जहां चोरों ने नगदी और जेवर समेत लगभग 2 लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरी की जानकारी दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।अंबिकापुरम निवासी सुनील शुक्ला दो दिन पहले अपने पैतृक गांव हरदोई जिले के संडीला रसूलपुर परिवार के साथ गये थे। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को उनके पिता का निधन हो गया था। जिस पर वह कर्मकांड में शामिल होने के लिये परिवार के साथ गांव में थे। इस दौरान सूना घर पाकर अज्ञात चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ दिया और अंदर दो कमरों का ताला तोड़ने के बाद अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख के जेवर और 11 हजार रुपये पार कर दी।  रविवार को जब वह घर वापस लौटे तो मेनगेट का ताला और कमरों का बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने चोरी की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'