बांदा। जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा किया है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।आपको बता दें कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के बछेउरा गांव में दो दिन पूर्व एक महिला का शव उसके घर से कुछ दूरी पर मटर के खेत में मिला था। परिजनों द्वारा महिला की हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका जताई गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा नें खुलासे की कामयाबी पर मीडिया को बताया कि कई टीमों द्वारा वर्क किया गया।अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का एक महिला से अवैध संबंध था। हत्या के पूर्व महिला नें देख लिया था। उससे 5 हजार रुपये की लगातार मांग कर रही थी। घटना के दिन अभियुक्त से फिर पैसा मांगा। आक्रोश में आकर पहले महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर महिला की साड़ी के पल्लू से गला और दोनों हाथों को बांध दिया था। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।