देश

national

सौजना पुलिस ने पकड़े तीन वारण्टी

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta

 


ललितपुर। थाना सौजना पुलिस ने गश्त के दौरान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के संयुक्त निर्देशानुक्रम में सौजना थानाध्यक्ष संदीप सिंह सेंगर ने अपने हमराहियों में उ.नि.अरविन्द कुमार, उ.नि.कुंवरलाल और कां.कुलदीप सिंह, कां.शिवा मौर्या के साथ ग्राम गौना निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह, ग्राम टीकरा निवासी परसू पुत्र छुट्टा, नन्हेभाई पुत्र कमतुआ को हिरासत में लिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'