ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम घुटारी निवासी रामसेवक पुत्र गजाधर यादव ने शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये चोरी की रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि बीती 29 दिसम्बर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह परिवार के साथ घर में सो रहा था कि तभी गांव के कुछ लोग उसके घर में घुस आये। आवाज सुनकर वह उठ गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे अलग कमरे में बंद कर दिया और फिर 90 हजार रुपये नकद व लाखों रुपये के जेवरात लेकर भाग निकले। आरोप है कि उक्त लोगों को जब उलाहना दिया तो मारपीट पर आमादा होते हुये जान से मारने की धमकी दी। अब पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।