राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। पिछले माह 12-13 नवम्बर 2022 को अमेठी में 31 वां यूपी मास्टर्स चेम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बदौलत ललितपुर के पंचायत राज विभाग में कार्यरत नदीपुरा निवासी अरविन्द कुमार प्रजापति (35+ एज ग्रुप), पंचायत राज विभाग में ही कार्यरत मड़ावरा निवासी सीताराम कुशवाहा (35+ एज ग्रुप) और ग्राम नैनवारा निवासी कुं.देवेन्द्र पाल सिंह (70+ एज ग्रुप) को, उत्तर प्रदेश की एथलेटिक्स टीम में, 43वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स मैन-वूमेन चेम्पियनशिप 2023 के लिए चयनित किया गया है। यह चेम्पियनशिप 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के साल्ट लेक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न होनी है। कोलकाता में अरविन्द प्रजापति 3 कि. मी. स्टीपल चेज दौड़, 5 कि.मी. दौड़, और 10 कि.मी. दौड़ लगायेंगे और वहीं सीताराम कुशवाहा व कुं.देवेन्द्र पाल सिंह 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ व 5 कि.मी. दौड़ लगायेंगे। उक्त तीनों एथलीट बनारस में 11 से 14 फरवरी तक आयोजित 5 वें राष्ट्रीय मास्टर्स खेलों में भी प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त एथलीटों के चयन पर जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जगरूप सिंह, हरिओम निरंजन, श्रीकृष्ण सहरिया, अभय, नीरज निरंजन, बेनीबाई, दशरथ प्रजापति, ऊषा प्रजापति, यशिका प्रजापति, सगुन सिंह, पहलवान सिंह, डा. अनुपम मिश्रा, रामजी श्रीवास्तव, अनूप अग्रवाल, फिरोज डायमंड, रविन्द राठौर, क्षत्रपाल सिंह, बब्लू कुशवाहा, अभिलाषा कुशवाहा, संजीव बावरा, राजीव पटेल, कन्हैयालाल रजक, हरीराम खरे, रेखा, तृप्ति, प्रीति परवार, मनोज कुशवाहा, सचिन बाल्मीकि, सुरेश सरकार, अभय सिंह, सुखसाहब, कृष्ण कुमार, रामसेवक प्रजापति, बॉबी राजा, अवतार सिंह, राहुल झा, सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रीतम अहिरवार, प्रीति कुशवाहा, अरुणोदय कुशवाहा, लखनलाल कुशवाहा और जिले के सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।