देश

national

मां शीतला कृपा महोत्सव: सांसद व अभिनेता जोड़ी मनोज तिवारी और निरहुआ ने भजनों से बहायी भक्ति गंगा

Wednesday, February 1, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज:  सांसद और भोजपुरी अभिनेता, गायक  मनोज तिवारी और दिनेश यादव 'निरहुआ' मंगलवार को मेजा में मां शीतला कृपा महोत्सव सोना भवन कुंवरपट्टी में शामिल हुए। मां शीतला पूजन के बाद दोनो ने अपने भजन और गीतों से श्रोताओं को भक्ति रस में डूबो दिया । सांसद जोड़ी ने एक स्वर में भजनों की सरिता बहायी। उनके भजनों को सुनकर वहां मौजूद एक-एक व्यक्ति मां की पूजा की उमंग में रंग गया। दो फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर भी दरबार लगाऐंगें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'