देश

national

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को 'हिसाब किताब' मामले में हाईकोर्ट से मिला झटका, चार्जशीट रद्द करने की मांग खारिज

Wednesday, February 1, 2023

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

 प्रयागराज : बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में विवादित बयान देने के मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इस बयान के बाद पुलिस ने कोर्ट में अब्बास के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। अपने खिलाफ चल रही कार्यवाही के खिलाफ अब्बास ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की थी।  अदालत ने याचिका को आज खारिज कर दिया है। दरअसल  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी ने मंच से कहा था कि अखिलेश से बात हो गई है की सरकार बन जाने पर जिले के सभी अधिकारियों को छह माह तक जिले में ही रोके रखिएगा, उनसे हिसाब किताब करना है।  अब्बास के इस बयान को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर के बाद पुलिस ने केस की विवेचना की और अब्बास के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया। इस चार्जशीट को अब्बास अंसारी की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। बुधवार को मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अब्बास की चार्जशीट को रद्द करने की अर्जी खारिज कर दी। ऐसे में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे के खिलाफ कानूनी शिकंजा और कसने के आसार हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'