कब्जे से 80 शीशी इसकाफ सिरप बरामद
प्रयागराज शंकरगढ़। मादक पदार्थों व नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में आज शंकरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दो शातिर तस्कर संजय साहू पुत्र मयंक साहू निवासी कटहाई थाना अतरैला जनपद रीवा मध्य प्रदेश व प्रिंस कुशवाहा पुत्र अच्छेलाल कुशवाहा निवासी भिटौना थाना अतरैला जनपद रीवा मध्य प्रदेश को थाना क्षेत्र से जुड़े मध्य प्रदेश सीमा स्थित पटहट पुलिया के पास से इसकाफ सिरप की अवैध रूप से काला बाजारी करनें में लिप्त दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 80 शीशी इसकाफ सिरप बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।