कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर सहायक एवं अवर अभियंता पीडब्लूडी का वेतन रोके जाने के दिए निर्देशित
बिल्डिंग में प्रयुक्त निर्माण सामाग्री की लैब में भेजकर तकनीकी जांच कराये जाने के दिए निर्देशित
कार्य करा रही कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को कोरांव तहसील के बेलहट में श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में फिनिशिंग का कार्य ठीक ढंग से न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी सीडी-1 के सहायक एवं अवर अभियंता का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने बिल्डिंग में प्रयोग किए गए मैटेरियल की तकनीकी जांच कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कार्य करा रही जीएस एक्सप्रेसवे प्रा0लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर पर कार्य में लापरवाही व उदसीनता बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फिनिशिंग व अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक भवन, क्लास रूम, प्रार्थना स्थल, प्ले ग्राउण्ड, गल्र्स हाॅस्टल, ब्वायज हाॅस्टल, मेस एरिया, कैंटीन एरिया, शिक्षक-कर्मचारी आवास, सीसी रोड़, पेंटिंग का कार्य, भवन निर्माण सामाग्री का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। प्रशासनिक भवन में लगायी गई टाईल्सों एवं वाॅल पुट्टी की फिनिशिंग ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बालिका छात्रावास में भी फिनिशिंग के कार्य ठीक न पाये जाने एवं कार्य के पूर्ण के न होने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने शौचालयों में लगाये गये सिस्टम की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वहां पर विद्युत तारों, स्विच बोर्डों सहित विद्युत सम्बंधित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। है। उन्होंने बिल्डिंग में शीपेज रोकने हेतु किए गए उपायों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने विद्यालय के पास सुरक्षा हेतु एक पुलिस चैकी भी बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेस एरिया में पर्याप्त मात्रा में टेबिल एवं कुर्सी की व्यवस्था किए जाने एवं अच्छे ढंग से साफ-सफाई का कार्य हो सके, इसकी बेहतर व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने विद्यालय के छात्रावास के प्रवेश द्वार पर गार्ड रूम भी बनाये जाने हेतु कहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कोरांव, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी, उप श्रमायुक्त श्री राजेश मिश्रा तथा पीडब्लूडी विभाग के अभियंता के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।