देश

national

सफाईकर्मी की नियुक्ति अपने ही गाँव में,सफाई व्यवस्था शून्य

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।विकासखंड जसरा की गाँव सभा असरवई में चारों तरफ गंदगी और कूड़ा करकट ही दिखाई देता है।उसकी वजह है कि विभागीय अधिकारियों ने नियम कानून ताख पर रखकर सफाईकर्मी की नियुक्ति की है।अधिकारियों की मिलीभगत से करीब चौदह वर्षों से लगातार गाँव में तैनाती कराकर सफाईकर्मी घूम रहा है।ताजा मामला ग्राम पंचायत असरवई का है।सफाईकर्मी ग्राम सभा असरवई के मजरा रामनगर का रहने वाला है।ग्रामीण राजकुमार सिंह,भारत यादव, मनोज भारतीय,राजबहादुर वर्मा ने बताया कि गाँव का ही निवासी होने की वजह से कभी भी सफाईकर्मी नहीं आता।उसकी तैनाती को लेकर कई बार शिकायत की गई, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सफाईकर्मी को विकासखंड के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, यही वजह है कि गाँव में तैनाती कर दी गई है और सफाई व्यवस्था बिल्कुल शून्य हो गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'