राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा।क्षेत्र में बिजली कटौती का सिलसिला चलता आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सबसे बड़ी परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ हो चुकी है।जैसे-जैसे परीक्षा के दिन नजदीक आते रहे, उसी प्रकार बिजली कटौती करने से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है। बिजली कटौती से छात्रों को बड़ी मुसीबत आ रही है, परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 24 घंटे बिजली देने की योजना केवल अखबारों तक सिमट कर रह गई है।प्रातः छह बजे से दस बजे तक और सायंकाल सात बजे से रात आठ बजे तक बिजली कटौती की जाती है।जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खासी परेशानी होती है।छात्रों ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सम्बंधित अधिकारी जान बूझकर हम लोगों का भविष्य अंधेरे में रखना चाहते हैं।इसे लेकर ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।