देश

national

22 वर्षों की सेवा देने के बाद भी शिक्षामित्रों को नहीं किया गया नियमित

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्रों ने आगामी 20 फरवरी को राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जाने वाले शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व शिक्षामित्र सम्मेलन को लेकर एक बैठक की गई।बैठक में शिक्षामित्रों ने कहा कि विगत 22 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अब तक हमें नियमित नहीं किया जा सका है। इसके पूर्व 12 जनवरी को शिक्षामित्रों ने लखनऊ में स्वाभिमान रैली आयोजित कर सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा था। अध्यक्ष सुमन्त भार्गव ने कहा कि 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में महासम्मेलन आयोजित किया गया है।इस दौरान कृष्णदत्त पाण्डेय, आशीष जायसवाल, विजय रावत,राजेश कुमार, अफजल सिद्दीकी,बीनू कनौजिया, वंदना श्रीवास्तव,पुष्पा पटेल, आशा देवी,विजयप्रकाश सोनकर,देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा,नीलम देवी, शकुंतला यादव,यशवंत राव प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'