प्रयागराज! सरायइनायत थाना क्षेत्र सुदुनीपुरकला गांव से छह दिन पहले लापता हुए पांच साल के मासूम सत्यम भारतीया की हत्या सरसों के खेत में की गई थी। अगवा करने के 24 से 36 घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी गई थी। आशंका है कि उसके बाद आवारा जानवरों या फिर कत्ल करने वालों ने शव तालाब तक पहुंचाया होगा। पुलिस की तफ्तीश में सरसों के खेत में खून के निशान मिले थे। डॉग स्क्वॉयड भी सरसों के खेत तक गया था। मामले में पकड़े गए छह आरोपियों में से चार को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। अन्य दो से पूछताछ की जा रही थी। सरायइनायत के अजबैयां-सुदुनीपुरकला गांव निवासी राजकुमार भारतीया उर्फ डंगर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके दो बेटों और एक बेटी में बड़ा बेटा सत्यम भारतीया (5) गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। सत्यम एक फरवरी की दोपहर तकरीबन तीन बजे पड़ोस के बच्चों के साथ घर से कटी पतंग पकड़ने गया था। कई घंटे बाद भी वह नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। परिजनों ने सत्यम की तलाश शुरू की लेकिन देर रात तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अगले दिन पिता राजकुमार ने पुलिस को उसके लापता होने की तहरीर दी तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। परिजनों ने दूसरे दिन ग्रामीणों के साथ शीतला मंदिर के पास छोटे तालाब में जाल डाल कर काफी देर तक तलाश की लेकिन कुछ नहीं मिला। रविवार सुबह गांव का युवक प्रदीप शौच के लिए बगीचे की ओर गया था। तभी शीतला देवी के मंदिर के पास वाले तालाब में सत्यम का उतराया शव देखा तो शोर मचाया। इसके बाद मासूम के परिजनों के साथ ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची। सत्यम के दाईं जांघ और गुप्तांग के काफी हिस्से का मांस गायब था। मौके पर डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम पहुंची और तफ्तीश की। कुत्ता तालाब के बगल सरसों के खेत में कुछ दूर दूर तक गया। वहां पर सरसों की फसल दबी हुई दिखाई दी और पत्तियों पर खून के निशान भी मिले। इससे पुलिस को शक है कि मासूम सत्यम की हत्या सरसों के खेत में ही कर दी गई होगी। बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए तालाब में फेंका गया होगा। यह भी आशंका जताई जा रही है कि मासूम के शव को आवारा कुत्ते घसीटकर तालाब तक ले जा सकते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि सत्यम के गले हड्डी टूटी हुई थी। आशंका है कि मासूम सत्यम की गर्दन मरोड़कर हत्या की गई होगी। पुलिस ने पिता राजकुमार की तहरीर पर रतनलाल, अर्जुन, गोपाल पुत्र रतनलाल, तारा देवी पत्नी रतन लाल निवासी अजबैया, सुदनीपुरकला, रतनलाल के साले होरीलाल निवासी मुगरसन थाना उतरांव, ग्राम प्रधान देवराज तथा पावश सिंह निवासी सुदनीपुरकला के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।