प्रयागराज बारा।तहसील के शंकरगढ़ नगर पंचायत में चेयरमैन एयर ईओ का पद रिक्त होने से स्थानीय कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं।विकास कार्यों की बात तो बहुत दूर गयी,कस्बे में साफ-सफाई नहीं हो रही है।नगर निकायों के चुनाव के उपरांत ही चेयरमैन का पद भरा जा सकेगा।वहीं कर्मचारियों ने बताया कि ईओ का पद रिक्त होने से पिछले दो महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है।ईओ की पदोन्नति हो गई और वह अन्यत्र कहीं भेज दिये गए हैं और चेयरमैन का कार्यकाल चार जनवरी को ही समाप्त हो गया।परिणामस्वरूप दोनों महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होते ही नगर पंचायत शंकरगढ़ की व्यवस्था बिगड़ गई।चेयरमैन पद रिक्त होने पर कार्यभार प्रशासक के जिम्मे होते हैं लेकिन ईओ के न होने से प्रशासनिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं।सफाई कर्मचारियों ने भी बताया कि उन्हें भी दो महीने से वेतन नहीं मिला है,जिससे उनके सामने भुखमरी का संकट आ गया है।सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी भी दी है।कार्यालय में बात करने पर मालूम हुआ कि सारी व्यवस्था चौपट हो गई है।यहाँ तक कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है।