कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोहबड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया
खड्डा-कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में 10वी एवं 12वीं के छात्र/ छात्राओं का विदाई समारोहबड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया बताते चलें कि कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत पिपरा बाजार केकिसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जहांकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल । विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इंटर कालेज भुजावली प्रमुख, जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद,कुशीनगर एवम शैलेन्द्र दत्त शुक्ल प्रधानाचार्य हनुमान इण्टर कालेज पडरौना ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत नीतू,रेखा व अंजली द्वारा प्रस्तुत किया।उद्बोधन के क्रम में शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने बच्चों को परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का मंत्र बताया।जिला संगठन आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड कुशीनगर सतीश श्रीवास्तव ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा डा देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए प्रेरक प्रसंग के माध्यम से अपना आशीर्वचन दिया। पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया।प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने आगत सभी अतिथियों को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया तथा डा विष्णु प्रताप चौबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।कक्षा 9वीं एवम 11वीं के कक्षाध्यापकों द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के कक्षाध्यापकों को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में समुद्री पक्षी का उदाहरण देते हुए बच्चों के हौसलों को बढ़ाया तो भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने एक कथा के माध्यम से बच्चो को प्रेरित किया।भाजपा के युवा नेतृत्व राजेश पांडेय के ओजोस्वी अभिभाषण ने बच्चों में उत्साह के ऊर्जा को अभिसिंचित किया।भाजपा पिपरा बाजार मंडल के अध्यक्ष महेश रौनियार,भूगोल प्रवक्ता श्री सतीश कुशवाहा एवम गणित शिक्षक चंद्रभूषण पांडेय ने भी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार पांडेय ने आगत सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को स्नेह आबंटित करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवम क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।संचालन हिंदी प्रवक्ता श्री सुनील कुमार पांडेय ने किया।