अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए डा. मनोज वार्ष्णेय
सी.ई.ई.एवं विप्रो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत संचालित प्रोजेक्ट कार्य पर "पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारोल-प्रथम" विकास खंड खेरागढ़, द्वारा कचरा एवं सस्टेनेबिलिटी" विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन लखनऊ को प्रेषित की गई। इस प्रोजेक्ट कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया इसके लिए आज बेंगलूरु में आयोजित कार्यक्रम में वजीरगंज बदायूँ निवासी कार्यक्रम समन्वयक आगरा, डायट प्रवक्ता डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, मार्गदर्शक शिक्षक सत्यपाल सिंह के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं संगीता सोलंकी, उपदेश कुमार, बिलाल अहमद तथा जागृति को विप्रो चेयरमैन ऋषद प्रेम जी, सी.ई.ओ.(विप्रो फाउंडेशन) अनुराग बहर , विप्रो स्कूल सस्टेनेबिलिटी के ग्लोबल हैड पी.एस. नारायण द्वारा विप्रो अर्थियन किट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए बेंगलुरु आने जाने की हवाई यात्रा की व्यवस्था विप्रो फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी । साथ ही साथ विद्यालय को ₹ 50000 की धनराशि विद्यालय के खाते में हस्तांतरित की जाएगी व शिक्षक और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण किट उपहार स्वरूप प्रदान की गयी । इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों व 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 1300 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 15 राज्यों के 20 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित किए गए। इसमें 2 प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश से चयनित हुए हैं जिसमें केवल एक सरकारी स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारोल-प्रथम खेरागढ़ आगरा ही चयनित हुआ है।
इसके लिए प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय , प्रवक्ता जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान आगरा द्वारा जनपद के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि वे शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में इन प्रोजेक्ट पर बच्चों व समुदाय को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर समाज को अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर सकें । उनके समन्वयन में जनपद आगरा ने लगातार दूसरे वर्ष इसमें राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। विप्रो के सभागार में आज आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर परियोजना समन्वयक जितेंद्र पटेल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट डा आईपीएस सोलंकी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं ।