प्रयागराज उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.02.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10:00 माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री संतोष राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया| राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 169799 वादों का निस्तारण किया गया |माननीय जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद श्री संतोष राय द्वारा 31 सिविल वाद निस्तारित किए गए |फौजदारी के कुल 30 60 वादों का निस्तारण किया गया|आर्बिट्रेशन के 09 वाद निस्तारित किए गए |पारिवारिक न्यायालय श्रीमती निशा सिंह श्रीमती रश्मि सिंह श्रीमती मिताली गोविंदराव व श्री प्रदीप कुमार के द्वारा कुल 45 वादों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया| मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी श्री सुनील कुमार पंचम व श्री बुद्धि सागर मिश्रा के द्वारा 190 वादों का निस्तारण किया गया| श्री विकास श्रीवास्तव अपर जनपद न्यायाधीश ई सी एक्ट के द्वारा विद्युत के 90 मामलों का निस्तारण किया गया |श्री दिनेश कुमार गौतम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 175 6 वाद श्री सुरेश कुमार दुबे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या दो के द्वारा 1049 बाद श्रीमती जया प्रदर्शनी वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 13380 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए |राजस्व न्यायालय के द्वारा कूल 126327 वादों का निस्तारण किया गया| बैंक के प्री लिटिगेशन 1203 मामले निस्तारित किए गए| श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी /एडीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया |यह जानकारी सुभाष चंद्र मौर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गई