देश

national

पारिवारिक कलह के चलते गैस वाहन चालक ने की आत्महत्या

Saturday, February 11, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसरा गाँव निवासी रजनीश कुमार पाण्डेय (32वर्ष) पुत्र राजकुमार पाण्डेय ने घरेलू कलह से आजिज होकर  शुक्रवार की देर शाम ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव के शिनाख्त करवाने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि मृतक रजनीश गैस सिलेंडर वाहन के चालक थे और वह इन दिनों घरेलू कलह से परेशान होकर घूरपुर बाजार में ही में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे।मृतक रजनीश के दो बच्चे थे।पुलिस के अनुसार लगभग डेढ़ महीने पहले वह अपने गाँव वाला घर छोड़कर घूरपुर बाजार में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा था। शुक्रवार शाम को लगभग चार बजे के बाद घर से बिना कुछ बताये ही वह घर से निकला था। शाम छह बजे के बाद इरादतगंज रेलवे लाइन पर दोनों पटरियों के बीचोबीच उसका शव पाया गया।लाश की स्थिति देखने से प्रतीत होता है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किया है। शाम के सात बजे के बाद लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना के बाद परिजन भी बदहवास हालत में पहुंच गए।थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'