देश

national

दबाव में हुई शादी के दूसरे दिन ही लड़के ने की आत्महत्या

Saturday, February 11, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।थाना क्षेत्र के असरवर्ई गांव निवासी रामेश्वरम प्रसाद बिंद (25वर्ष) का लोहगरा केवटान निवासी कृष्ण कुमार बिन्द की बेटी अनुपमा बिन्द(23वर्ष) से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।धीरे धीरे इसकी भनक दोनों के परिजनों को हुई तो उन्होंने विरोध किया।प्रेमी युगल की शादी करने की जिद के सामने दोनों के परिजन हताश होकर मामले को थाना बारा में ले गए।काफी देर तक चली पंचायत में भी मामले का हल न निकलता देख परिजनों ने थाना बारा परिसर में स्थित शिव मंदिर में दोनों को परिणाय-सूत्र में बांध दिया गया।दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई।इसके बाद प्रेमी रामेश्वरम प्रसाद बाइक पर बैठाकर अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाकर घर पहुंचा।ससुराल पहुंचने पर दुल्हन के आने की खुशियां मनाई गई।रात में सब लोग खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए।शनिवार को सुबह ही रामेश्वरम ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते हुए कह रहा है कि मोनू को मत छोड़ना भैया,मोनू के साथ साथ एक व्यक्ति का नाम और ले रहा है लेकिन स्पष्ट नहीं हो रहा है।मोनू घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गाँव का रहने वाला है। इसके बाद रामेश्वरम सेहुंडा गाँव की नहर के पास ही रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों को जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंची बारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिजनों ने मोनू बिन्द निवासी कांटी और विवेक बिंद उर्फ लोहा के विरुद्ध आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।समाचार लिखे जाने तक मोनू और विवेक पुलिस की गिरफ्त से दूर बताये जाते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'