देश

national

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर करछना थाने में सुनी जनता की समस्यायें

Saturday, February 11, 2023

/ by Today Warta



शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराजI जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने  पर लेखपाल नवीन श्रीवास्तव का वेतन रोकने एवं  कानूनगो अमित पाठक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश  जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना करछना पहुंचकर जनता की शिकायतों को सुना तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 07 शिकायतें आई, जिसमें से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया  गया। कार्य में लापरवाही बरतने  पर जिलाधिकारी ने लेखपाल नवीन श्रीवास्तव का वेतन रोकने एवं  कानूनगो अमित पाठक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर नगर, एसीपी करछना एवं एसडीएम करछना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'