देश

national

विद्यालय के शौचालय निर्माण में छात्र बने मजदूर

Thursday, February 2, 2023

/ by Today Warta



सुदामा सिंह पटेल 

खड्डा/कुशीनगर-जनपद के खड्डा विकास खण्ड के रेता क्षेत्र के संविलियन विद्यालय हरिहरपुर के परिसर में पुराने शौचालय का निर्माण व साफ- सफाई करते विद्यालय के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रधानाचार्य ने भी बच्चों की मौजूदगी होने की बात स्वीकार की है। एबीएसए हिमान्शु सिंह ने जांच कर कड़ी कार्रवाही को कहा है। खड्डा क्षेत्र के नदी पार के संविलियन विद्यालय हरिहरपुर में शौचालय निर्माण का कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी खड्डा हिमान्शु सिंह के निर्देश पर बुधवार को हो रहा है। इसी विद्यालय के शौचालय निर्माण में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें स्कूल के बच्चे शौचालय निर्माण में छत पर सफाई करते एवं नीचे कुदाल से सीमेंट व कुछ बच्चे बालू मिलाते व टोकरी लिए दिख रहे हैं। इस कार्य का सोशल मीडिया पर खुब तस्वीर वायरल हो रहा है। प्रधानाचार्य मूलचन्द वर्मा का कहना है कि तस्वीर में बच्चे हैं लेकिन उनसे काम नहीं कराया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी खड्डा हिमान्शु सिंह का कहना है की उक्त मामले को आप लोगों द्वारा संज्ञान में लाया गया है व जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'