देश

national

विकास कार्य कराए बिना सरकारी खजाने से जिम्मेंदारो ने निकाल ली लाखों की रकम

Friday, February 3, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

हैंडपंप रिबोर कराए जाने के बाद खुला पाइप छोड़ देने से दुर्घटना का आशंका

कौशाम्बी। ग्राम पंचायतों में विकास कराए जाने के नाम पर खुलेआम धांधली चल रही है,लेकिन खंड विकास अधिकारी नेवादा एडीओ पंचायत एपीओ मनरेगा से लेकर विकास भवन तक के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिससे सरकारी खजाना बेखौफ तरीके से पंचायत के जिम्मेदार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव लूट रहे हैं। उसके बाद भी योजना से जुड़े मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है,बढ़ते भ्रष्टाचार पर ब्लॉक कार्यालय से लेकर विकास भवन के अधिकारियों पर कमीशन खोरी का लगातार आरोप लग रहा है,आखिर कब तक ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर धांधली होती रहेगी और आला अधिकारी मूकदर्शक बने रहेंगे, जिससे सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। ताजा मामला नेवादा विकासखंड के ग्राम पंचायत पेरई का है जहां कई योजनाओं में बिना कार्य कराए ही कई लाख रुपए की रकम सरकारी खजाने से निकाली जा चुकी है,ग्रामीणों ने पेराई ग्राम पंचायत में हुए धांधली भ्रष्टाचार अंधेरगर्दी के मामले पर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी पंचायत सचिव ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी नेवादा, एपीओ मनरेगा, एडीओ पंचायत को दंडित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में 25 स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के नाम पर लाखों की रकम सरकारी खजाने से निकाली गई है,लेकिन महीनों बीत जाने के बाद एक भी स्ट्रीट लाइट गांव में नहीं लगी है,पूरे गांव में अंधेरा रहता है,हैंडपंप रिबोर के नाम पर सरकारी खजाने से मोटी रकम निकाली गई है,लेकिन जब जमीनी हकीकत देखे तो हैंडपंप का रिबोर नहीं कराया गया है,फर्जी बिल वाउचर के सहारे हैंडपंप रिबोर की रकम निकाली गई है,ग्राम पंचायत में साफ सफाई के नाम पर खजाने से लाखों की रकम निकाली जा चुकी है लेकिन पूरे गांव में गंदगी व्याप्त है। पेरई ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण के नाम पर भी लाखों की रकम पंचायत के जिम्मेदारों ने बिना पुलिया का निर्माण कराएं निकाल लिया है,लेकिन गांव में कहीं पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है,सामुदायिक शौचालय बदहाली का दंश झेल रहा है,लेकिन सामुदायिक शौचालय की मरम्मत सफाई के नाम पर लाखों रुपए की रकम पंचायत के जिम्मेदारों ने निकालकर डकार ली है,लगातार ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और धांधली व्याप्त है लेकिन आला अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जबकि कौशाम्बी डिग्री कॉलेज से होकर निकलने वाले रास्ते की मरम्मत निर्माण के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए की रकम निकाली गई है,लेकिन कौशाम्बी डिग्री कॉलेज से होकर किसी सड़क की मरम्मत और निर्माण नहीं हुआ है,ग्राम पंचायत में लगातार धांधली हो रही है,लता देवी पत्नी स्व0 सुमरन सिंह के घर के पास हैंडपंप का रिबोर कराए जाने के नाम पर बोर पाइप डालकर खुला छोड़ दिया गया है,जिससे र्दुघटना की प्रबल संभावनाएं हैं,हालांकि कागज में हैंडपंप का रिबोर पूर्ण दिखा दिया गया है,यदि बोरवेल में किसी बच्चे के गिरने से मौत हो गई तो,उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। आखिर कब तक पेरई ग्राम पंचायत में धांधली चलती रहेगी इस सवाल का जवाब गांव की जनता सरकार के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से चाहती है लेकिन ग्राम पंचायत में बढ़ते भ्रष्टाचार पर कोई भी जुबान खोलने को तैयार नहीं है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'