राकेश केशरी
कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग ने विरोध में अतिरिक्त मजिस्ट्रेंट को सौंपा ज्ञापन
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर मंगलवार को जिला कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग ने जिला चेयरमैन तमजीद अहमद की अध्यक्षता में वित्तीय बजट मे अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख फंड मे 38 प्रतिशत कटौती किए जाने के मुद्दे पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मनीष यादव को सौंपा। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष तमजीद अहमद ने कहा केंद्रीय वित्त मंत्री द्धारा सदन मे बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार आगामी वित्त वर्ष में अल्पसंख्यक वर्ग के विकास हेतु बजट को बढ़ाने के बजाय उसमें 38 प्रतिशत.तक की कटौती कर दी गई,जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और ये कटौती केंद्र सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी सोच को उजागर करती है, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट आवंटन में बढ़ोतरी के बजाय 38 प्रतिशत की कमी से कई छात्रवृत्ति और कौशल विकास योजनाओं को अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति सहित प्रमुख फंड को बजट मे कटौती से इन सबका भविष्य अधर में चला गया है। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अल्पसंख्यकों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भी घटा दी है। पिछले बजट में छात्रवृत्ति राशि 1.425 करोड़ थी, जिसे इस वर्ष घटाकर 433 करोड़ कर दिया गया है। स्कॉलरशिप और कौशल विकास योजनाओं के लिए फंड में कटौती हुई है, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अल्पनाख्यकों के हितों के लिए हमेशा लड़ती रहेगी। वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी ने कहा बजट से साबित होता है कि सरकार पूरी तरह अल्पसंख्यक विरोधी है तथा अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा से दूर रखना और उनकी तरक्की के सभी रास्ते बन्द करना चाहती है। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो0 शाहिद सिद्दीकी, वाइस चेयरमैन सरवर आलम, इमरान अहमद, रामप्रकाश पासी, भारत गौतम,इजहार अब्बास, बच्चे भाई सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।