देश

national

प्रधान पर गोशाला से संरक्षित मवेशी बेचने का आरोप

Tuesday, February 7, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

नेवादा विकासखंड के हासिमपुर किनार गांव का मामला

कौशाम्बी। नेवादा विकासखंड क्षेत्र के हासिमपुर किनार स्थित गोशाला में संरक्षित मवेशियों को बेचे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने प्रधान पर मवेशियों को बेचने का आरोप लगाया है,जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने बीडीओ से किया, तो उन्होने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हासिमपुर किनार गांव के अमरजीत, जयप्रकाश, शारदा प्रसाद अग्रहरि, अर्जुन लाल, यासीन आलम, मो0 जावेद और विश्राम आदि ने बताया कि उनके गांव में बने अस्थायी गोआश्रय स्थल में पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 164 बेसहारा मवेशी संरक्षित किए गए हैं। जबकि वर्तमान में गोशाला में सिर्फ 117 मवेशी ही है,जिसका ग्राम प्रधान अनीता देवी द्वारा संरक्षित मवेशियों का विक्रय कर देती हैं। इसी वजह से दिन प्रतिदिन गोशाला में संरक्षित मवेशियों की संख्या घट रही है। मामले की शिकायत सोमवार को ग्रामीणों ने बीडीओ से की है। मामले में बीडीओ विमल प्रकाश पांडेय का कहना है शिकायत मिली है। प्रकरण की जांच कराई जा रही हैं। प्रधान पर लगे आरोप जांच में साबित होते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम प्रधान हासिमपुर किनार अनीता देवी का कहना है कि एक दो गांवों के पशुपालक सहभागिता योजना के तहत मवेशियों को गोद लेना चाह रहे थे, सोमवार को वही गोशाला में मवेशी देखने आए थे। मवेशियों की बिक्री करने के आरोप गलत हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'