राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कोइलहा गांव के समीप ट्रक की टक्कर से सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। कोखराज थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्या किसान था। देर रात वह पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर मोड़ अंतर्गत जेपी कॉलोनी निवासी अपने भांजे शैलेन्द्र कुशवाहा की बारात में शामिल होने के लिए रसूलाबाद कोइलहा स्थित गेस्ट हाउस गया था। सड़क पार करते समय मूरतगंज की तरफ से प्रयागराज जा रही बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर जुटे स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची संदीपन घाट कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।