राकेश केशरी
कौशांबी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पुलिस लाइन और जेल के पीछे सिरचन पुर ग्राम सभा के पास सड़क किनारे नाला का निर्माण बड़ी तेजी से चल रहा है मानक विहीन घटिया क्वालिटी के नाले का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है विभागीय अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं एक तरफ नाला का निर्माण हो रहा है दूसरी तरफ नाला टूटता जा रहा है देखने वाला कोई नहीं है जिस सड़क पर लाखों की लागत से नाला बनाया जा रहा है इस सड़क के किनारे नाला बनाने का कोई औचित्य भी नहीं था कभी पानी का भराव नहीं हुआ है कभी बाढ़ नहीं आई है जलजमाव की कोई समस्या नहीं थी जहां नाला बनाया जा रहा है कोई आबादी भी नहीं है लेकिन केवल कमीशन खोरी को लेकर विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार को नाला निर्माण का काम सौंप दिया है और घटिया नाला बना करके सरकारी खजाने से रकम निकालने के बाद ठेकेदार और विभागीय अधिकारी हिस्सा बाट करने को आतुर दिखाई पड़े हैं घटिया सामग्री से मानक बिहीन निर्माण करने में लगे अधिकारियों और विभागीय ठेकेदारों के कारनामों की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।