देश

national

बहादुरपुर गांव से गायब सफाई कर्मी, पूरे गांव में बजबजा रही गंदगी

Friday, February 17, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में साफ सफाई के लिए पंचायत विभाग द्वारा तैनात किया गया सफाई कर्मी गांव छोड़कर फरार हो गया है जिससे पूरे गांव की गलियों में गंदगी व्याप्त है जगह-जगह नालियां बजबजा रही है नालियों का गंदा पानी कीचड़ गलियों में बह रहा है लेकिन उसके बाद भी सफाई कर्मी द्वारा गांव की सफाई नहीं की जा रही है पूरे गांव में कभी झाड़ू नहीं लगाया जाता है सफाई कर्मी की उदासीनता का आलम यह है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर कक्षा 1 से 8 तक में बनाए गए शौचालय की सफाई करने सफाई कर्मी कभी नहीं पहुंचता है विद्यालय के शौचालय मल मूत्र और गंदगी से भरा रहता है।  स्कूल के शौचालय के आसपास खड़े होना भी मुश्किल है स्कूल की छात्राओं और शिक्षिकाओं को मल मूत्र त्याग करने में शर्मसार होना पड़ रहा है स्कूल में भी कभी साफ सफाई करने सफाई कर्मी नहीं पहुंचता है पंचायत भवन और सामुदायिक भवन की भी साफ-सफाई करने सफाई कर्मी नहीं पहुंचता है आखिर जब सफाई कर्मी ने ग्राम की नाली गली स्कूल के शौचालय मूत्रालय पंचायत भवन सामुदायिक भवन में साफ सफाई करना बंद कर दिया है तो उसकी उपस्थिति दर्ज करके सफाई कर्मी को प्रत्येक महीने वेतन दिलाने में किसकी मेहरबानी बनी है।  सूत्रों की मानें तो खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सफाई कर्मियों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करके उनसे मोटा पैसा वसूल कर बिना ड्यूटी उन्हें प्रत्येक महीने वेतन दिलाया जा रहा है गांव के लोगों ने सफाई कर्मियों के बिना काम के वेतन मिलने और बहादुरपुर गांव के स्कूल गांव की गली नाली आदि क्षेत्र में ब्याप्त गंदगी के मामले में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव में तैनात सफाई कर्मी को निलंबित करते हुए दूसरे सफाई कर्मी की नियुक्ति कर गांव स्कूल की सफाई कराए जाने की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'