राकेश केशरी
कौशाम्बी। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के बिदनपुर भरवारी के मध्य एक किशोरी की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी। बिदनपुर रेलवे अप लाइन पर खम्भा न 864/17/15 भरवारी बिदनपुर के बीच एक किशोरी की अज्ञात ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। रेलवे लाइन के पास रहे किसानों की सूचना पर सिंघिया चैकी पुलिस मौके पर पहुंची,किशोरी की शिनाख्त कुमारी डोली उम्र 17 वर्ष पुत्री श्यामबाबू निवासी रसूलपुर जिल्लापर थाना कोखराज के रूप में हुई है,पुलिस ने शव कि शिनाख्त करवाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया,वहीं चचार्ओं पर जाएं तो किशोरी ने किसी बात पर नाराज होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है, वहीं कुछ लोग हादसा बता रहे हैं।