देश

national

सनातन धर्म का अपमान नही सहेगा भारतीय सवर्ण संघ ---पँडित साधू तिवारी

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर, प्रयागराज । अयोध्या भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम तिवारी  उर्फ पँडित साधू तिवारी आज दर्शन पूजन करने अयोध्या नगरी श्री राम जन्मभूमि हनुमान गणि दर्शन करने के पश्चात बड़ी देवकाली पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा जो  विधर्मी हमारे धर्मग्रंथों व सन्तो पर अपशब्द बोल रहे है उनका भारतीय सवर्ण संघ परिवार  बिरोध करता है और आदरणीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी से व प्रधानमंत्री जी से मांग करते है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें देशद्रोही घोषित करे और सदन में कानून पारित करे कि जो भी सनातन धर्म का बिरोध करेगा उसकी नागरिकता समाप्त कर देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जावे। कुछ वर्णशंकर हिन्दू अपनी राजनीति के लिए ईसाई मशीनरियों से मिल कर ऐसा कर रहे है। कुछ दिन पहले बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी के खिलाफ नाशिक में ईसाई मिशनरियों के लिये कार्य कर रहे मीडिया कर्मी द्वारा किया गया व पूर्व भाजपा  व बसपा के केंद्रीय मंत्री वर्तमान में सपा नेता स्वामी मौर्या ने हमारे धर्म ग्रन्घ पर गलत टिप्पणी किया है सरकार तत्काल उनके खिलाफ कार्यवाही करें ।साथ मे चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा निधान तिवारी, भारतीय सवर्ण संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सन्तोष पाण्डे, वरिष्ठ समाजसेवी निषेन्दर मिश्रा गुड्डू मिश्रा, देवेंद्र तिवारी व अनुज दुबे  संरक्षक डॉ के के पाण्डे व अयोध्या के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'