प्रयागराज। शुआट्स के प्रति कुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बर्ट कार्यालय अधीक्षक अशोक संदीप सिंह से नैनी पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। अब इन दोनों आरोपियों को फतेहपुर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। फतेहपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी सर्वजीत हर्बर्ट को धर्मांतरण मामले में आरोपित किया गया है।वहीं शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोप में फरार शुआट्स के कुलपति समेत 9 आरोपियों की तलाश के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्हें किसने शरण दी है। सहयोगियों पर पुलिस की नजर है। इस केस के विवेचक एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिकुलपति और संदीप सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने बचाव में साक्ष्य देने की बात की थी। शुआट्स से सभी 69 शिक्षकों की नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। इससे पता चलेगा कि कब किस पद का सृजन हुआ। किसने आवेदन किया। कब साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। किस अखबार में विज्ञापन जारी हुआ। इसकी डिटेल मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।