प्रयागराज समाजवादीपार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता #ऋचासिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आलाकमान के फैसले के बाद ऋचा ने सीधे तौर पर अपने निष्कासन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। पूर्व मीडिया पैनलिस्ट ऋचा ने पार्टी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से धार्मिक व सांप्रदायिक मुद्दों पर बहस से बचने की सलाह दी थी। #रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर #स्वामीप्रसाद लगातार निशाने पर रहे थे। ऋचा #प्रयागराज के #शहरपश्चिमी से #भाजपा के सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं। ऋचा सिंह ने कहा कि प्रभु #श्रीराम इस देश की मर्यादा हैं और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी बर्दास्त के लायक नहीं है, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध करना उन्हें भारी पड़ा है. ऋचा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब लोहिया जी की विचारधारा से भटक चुकी है. ऋचा सिंह ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी स्वामी प्रसाद मौर्य को खुली छूट दी गई है, इससे साफ है कि अगर आज लोहिया जी और जयप्रकाश होते तो उन्हे भी समाजवादी पार्टी बाहर कर दी होती. ऋचा सिंह ने कहा कि वह महिला हैं और सवर्ण बिरादरी से आती हैं, शायद यही कारण है कि विवादित टिप्पणी के खिलाफ खड़े होने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.