राकेश केशरी
कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के एक होटल में प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा एक रिटेलर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के जाने माने रिटेलर तथा डीलर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता गोविंद चतुर्वेदी रीजनल हैड व रोहित कपूर रीजनल टेक्निकल हैड ने अपनी प्रस्तुति में प्रिज्म कंपनी के सभी उत्पादों व सीमेंट के गुणवत्ता के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इसके साथ ही प्रिज्म चैंपियन ऑल वेदर सीमेंट के सभी गुणों को विस्तार से बताया गया तथा इसका डेमो भी किया गया। प्रिज्म सीमेंट कंपनी के सभी रिटेलर को उपहारों से सम्मानित किया गया। प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में टीवी ,फ्रीज , मोबाइल , व कई अन्य उपहारों से रिटेलर और डीलर को कंपनी के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रांच मैनेजर सदाबृज सिंह , ब्रांच टैक्निकल मैनेजर शरद शुक्ला सेल्स अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला , टेक्निकल इंजीनियर विमल मिश्रा व सेल्स प्रमोटर सुधीर गुप्ता कक्कू भैया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे कर्मचारी धीरेंद्र द्विवेदी ,इन्द्रनारायण तिवारी प्रिज्म सीमेंट के होल सेलर महेंद्र केसरवानी, अजय सिंह बघेल, राजीव मालवीय सहित तमाम होलसेल डीलर रिटेलर इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।