देश

national

दो सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र स्कूल से रहे गायब, कार्रवाई की मांग

Friday, February 17, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बार बार कहने के बाद भी स्कूल से अध्यापकों के शिक्षण कार्य छोड़कर गायब रहने की व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है मंझलपुर विकासखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक में शुक्रवार को देखा गया कि मौके पर सहायक अध्यापक संगीता कुमारी सहायक अध्यापक नरेंद्र सिंह और राकेश कुमार शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। विद्यालय में अन्य शिक्षक प्रधानाध्यापिका और अन्य शिक्षामित्र मौजूद रह कर शिक्षण कार्य में लगे रहे लेकिन दो सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र का सरकारी स्कूल से गायब रहने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है इलाके के लोगों ने स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों और शिक्षामित्र के कारनामे की ओर जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'