कमल सिंह
कलशशोभायात्रा का 18 फरवरी को हुआ शानदार कार्यक्रम
बाँदा माँ पीताम्बरा एवं गौ माता के शुभाशीर्वाद से देव स्थापना एवं पूजन व देवी जागरण तथा विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। यज्ञाचार्य: पं. श्री उमाकान्त त्रिवेदी क्योटरा-बाँदा ने बताया कि कार्यक्रम शनिवार, 18 फरवरी 2023: कलश यात्रा एवं देवी पूजन प्रातः 10 बजे से रविवार, 19 फरवरी 2023 : अग्नि स्थापना एवं जलाधिवास सोमवार, 20 फरवरी 2023 8 महास्नान एवं अन्नाधिवास मंगलवार, 21 फरवरी 2023 : रथयात्रा एवं शैय्याधिवास प्रातः 11 बजे से बुधवार, 22 फरवरी 2023: प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भण्डारा रात्रि 8 बजे से : विशाल देवी जागरणस्थान : तिन्दवारी रोड बड़ा बाईपास चौराहा के पास, बाँदा विशाल देवी जागरण प्रसाद वितरण एवं भण्डारा बुधवार, 22 फरवरी 2023 सस्नेह निवेदन : कलशयात्रा एवं रथयात्रा में सभी भक्तजन पीले परिधान पहने नजर आए।यजमान : श्रीमती संगीता शिवहरे रामबहरी शिवहरे (पप्पू भईया) माँ पीताम्बरा, शिव परिवार, खाटूश्याम, साँई बाबा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा व
विशाल देवी जागरण। आयोजक रामबहोरी शिवहरे (पप्पू भईया) कलशयात्रा में रवि शिवहरे, राजेश गुप्ता, विनोद दि्वेदी, रामकिशोर शिवहरे, राजेन्द्र, मुकुल सराफ, पंकज गुप्ता, संगीता शिवहरे, पूजा,अर्चना कंगना, ममता,आशा सिंह, प्रतीक्षा, नमृता, नैना देवी , आदि