सुरेश कुमावत
दांतारामगढ़। महाशिवरात्रि पर ग्राम घाटवा के पर्यटन स्थल श्री घाटवेश्वर महादेव के मंदिर प्रांगण मे महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, माधोगढ डूंगर मे श्री महादेव का सातवां भव्य मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियो और महादेव मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं सभी शिवभक्तो के द्वारा सुबह 9:15 बजे से स्थानीय बालाजी की बगीची बस स्टैण्ड घाटवा से देवो के देव महादेव की निशान यात्रा डीजे के साथ निकाली गई जिसमे सभी शिवभक्तो के हाथो मे ध्वज पताका के साथ हीं शिव पार्वती की जीवंत झांकी भी निकाली गई जिसमें जितेंद्र कुमावत ने शिवजी, रोहित कुमार ने गणेश जी, धनराज कुमावत ने पार्वती का किरदार निभाया। गाजे - बाजे और जयकारे के साथ निशान यात्रा श्रीघाटवेश्वर महादेव मंदिर तक तथा महादेव के मंदिर मार्ग मे और मेले मे लगने वाली दुकानों, हजारों शिवभक्तो के द्वारा भोलेनाथ को दूध पंचामृत और जल चढ़ाया गया, भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान मेला स्थल मे पुरे दिन भजन मंडली के द्वारा रोचक भजनो की प्रस्तुति भी दी गई। महाकाल के मंदिर की भव्य सजावट सबका मन प्रभुलित कर रही थी। आपको बता दें कि अभी हाल हीं मे महादेव की कृपा से राज्य सरकार के द्वारा घाटवा के श्री घाटवेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा भी मिल गया ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर घाटवा के सभी शिव भक्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुजारी रामदास जी महाराज, राजेंद्र सैनी इंस्पेक्टर डाक विभाग, रमेश पारीक एडवोकेट, इन्द्र सिंह केप्टन, कानाराम पिपरालिया, सीनियर डिवीजन एकाउंटेंट, हीरालाल कुमावत अभियोजन अधिकारी, नाथूराम कालौया, भंवर सिंह बड़ गुर्जर, नारायण राम कुमावत, रामलाल अध्यापक, पप्पू कुमावत, मुलचंद सैनी, सुरेन्द्र सिंह, सुरेश कटारिया, मुलचंद कुमावत दांता, संग्राम सिंह राठौड़, मोहन लाल उपप्रधान सहित कार्यकर्ता एवं भक्त मौजूद रहे।