देश

national

गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा के प्रतिष्ठित व्यापारी वरिष्ठ भाजपा नेता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री राम बहोरी शिवहरे पप्पू भैया (एमआरएफ ) एवं श्रीमती संगीता शिवहरे जी द्वारा स्थापित मां पीतांबरा माई शिव परिवार खाटू श्याम साईं बाबा की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विशाल एवं भव्य शोभायात्रा आज दिनांक 21 फरवरी दिन मंगलवारा प्रातः 11:00 पीतांबरा माई मंदिर बाईपास के पास से चल कर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ राइफल क्लब मैदान (बाबूलाल चौराहा) से शुरूआत हुई ।जिसमें सभी श्रद्धालु जन अपने शामिल हुए,शोभा यात्रा काली देवी मंदिर होते हुए अमर टॉकीज चौराहे से गुलर नाका कैथी बाजार चौक बाजार प्रकाश टॉकीज होते महेश्वरी देवी मंदिर से बलखंडी नाका होते हुए पद्माकर चौराहा में बजरंगबली मंदिर के पास समाप्त हुई‌ इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, रजत सेठ , मनोज जैन,अमित सेठ भोलू संतोष, नवीन प्रकाश गुप्ता,राजू त्रिपाठी,नेहा,पवन,आरतीआराधना,कैलास,पूजा, संजय काकोनिया अर्चना, ज्योति सिंह सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी सभी भक्तजन शोभा यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'