देश

national

नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta


कमल सिंह

बादा/ आज AIRF के आह्वान पर NPS के विरोध में चलाए जा रहे 10 दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की समस्ति पर आज रेलवे स्टेशन बॉदा परिसर में NCRMU शाखा द्वारा एक गेट मीटिंग काआयोजन किया गया | इसके पूर्व में NCR MUद्वारा) बाँदा शाखा द्वारा NPS के विरोध में दिनॉक 10-02-2023 से 20-02-2023 तक समस्त रेलवे कर्मचारियों तथा राज्य कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराकर पुरानी पेंशन के समर्थन में लगभग 4000 कर्मचारियों के हस्ताक्षर करवाकर माननीय राष्ट्रपति महोदय जी" को भेजा जा चुका है। गेट मीटिंग का नेतृत्व शाखा सचिव श्री पी० के० सिंह जी के द्वारा किया गया तथा सभी कर्मचारियों को NPS के नुकसान से अवगत कराया गया कि यदि सभी कर्मचारी एकलित होकर NPS का विशेष करें। तो ही हमें पुरानी पेंसन (OPS)मिल सकती है। 'अत: हम सभी संगठित होकर NPS का विरोध है। शाखा अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र कुमार वर्मा जी ने कहा कि युवा कर्मचारी ही NPS का पूर्ण रूप से विरोध कर रहे हैं। NPS के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। पुरानी पेंसन ही बुढ़ापे का सहारा है। तथा सुरक्षित भविष्य की गारुटी है। गेट मीटिंग में आए हुए कर्मचारी, श्री वीरेन्द्र-पतवेदी श्यामेन्द्र गुप्ता, अतुल यादव, तौहीद अहमद, आमिर खान . श्री डी के० पाण्डेय, अशोक कुमार वर्मा, श्री कृष्ण कुशवाहा संजय कुशवाहा, राजेश कुमारसहित सैको पास्थत रहे शाखा अध्यक्ष जीतेन्द्र की म, 979483608234

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'