देश

national

विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

Monday, February 13, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

सदर विधायक ने अभियान का उदघाटन कर काटा फीता

टीकाकरण से छूटे बच्चों को किया जायेगा पूर्ण प्रतिरक्षित

ललितपुर। मोहल्ला खिरकापुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय सुरई घाट में मीजल्स-रूबेला (एमआर) उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। अभियान का उदघाटन सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने फीता काट कर किया। इस दौरान छूटे बच्चों को मीजल्स-रूबेला के साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके और पोलियो की खुराक दी गई। सदर विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार दिसम्बर 2023 तक एमआर उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को टीका लगवाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि जिले में खसरा-रूबेला के रोकथाम के लिए तीन माह का अभियान चलाया जा रहा है। इसका प्रथम चरण का विशेष टीकाकरण अभियान के तहत नौ से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया था। 13 फरवरी से दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। द्वितीय चरण 13 से 24 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सीएचसी, पीएचसी में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया है। इस विशेष टीकाकरण अभियानको सफल बनाने के लिए 154 एएनएम, 455 आशा कार्यकर्ता, 499 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 89 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.शिवप्रकाश ने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का निर्धारित प्रारूप पर हेड काउंट सर्वे किया गया है, जिसे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सूचनाओं को ई कवच पोर्टल पर अपडेट किया गया है। नियमित टीकाकरण बीमारियों से बचाव में पूरी तरह से प्रभावी है। विशेष टीकाकरण अभियान के लिये निर्धारित तिथियों के दौरान नियमित टीकाकरण सत्र दिवसों को छोड़कर अन्य दिवसों में आवश्यकतानुसार सत्र आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा दूर-दराज वाले क्षेत्र, असेवित क्षेत्र, हाई रिस्क एरिया, कम कवरेज वाले क्षेत्र, माइग्रेटरी, मलिन बस्तियों के लाभार्थी, जो नियमित टीकाकरण के नियोजित सत्र पर टीकाकरण कराने नही आते हैं, को विशेष टीकाकरण अभियान के माइक्रोप्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिए जिले में 538 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। शहर के नोडल अधिकारी ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियानके दौरान नियोजित नियमित टीकाकरण के सत्रों को प्रभावित नहीं किया जा रहा है। नियमित टीकाकरण के सत्र यथावत रखे गए हैं। नगर क्षेत्र में 11 स्थानों पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। यहां आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा अपडेट ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण अभियानसे पूर्व समस्त शहरी क्षेत्र मे सभी शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को सूचीबद्ध किया गया है। प्रतिदिन टीकाकरण स्थिति का आंकलन करते हुये छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.अमित तिवारी, यूनिसेफ से अर्पिता गुप्ता, डब्ल्यूएचओ से डा.सुमित, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवदत्त विदुआ, बाल विकास परियोजना नगर की सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

इतने है परिवार और बच्चे

जिले में 102005 परिवार है और शून्य से पांच साल के 90907 बच्चे हैं। इनमें 15666 लाभार्थी बच्चों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित टीके लगाए जाएंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'