देश

national

जे पी मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज कोहडिया गन्ने में हुआ ब्लड बैंक का शुभारम्भ

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहड़िया गन्ने में जे पी मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में ब्लड बैंक का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री भारत सरकार माननीया अनुप्रिया पटेल जी ने किया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश सिंह (MBBS MS) जी ने कहा कि उनका यह एक बहुत पुराना सपना था जो आज पूरा हुआ। जिससे ग्रामीण अंचल के गरीब मज़दूर किसानों को बहुत फ़ायदा होगा। जिससे उनको ब्लड के लिये शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।यहाँ उनको बहुत ही आसानी और बहुत ही कम समय में ब्लड उपलब्ध हो जाएगा। माननीया अनुप्रिया पटेल जी ने भी डॉ ओम प्रकाश सिंह जी की इस कार्य के लिये बहुत सराहना की और कहा कि कॉलेज कैंपस में उपस्थित हॉस्पिटल में आज ब्लड बैंक की स्थापना की गई है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस ग्रामीण और पिछड़े हुए क्षेत्र में आम जनमानस की तमाम स्वास्थ्य संबंधी जो समस्याएँ हैं उसकी पूर्ति जे पी मेमोरियल हॉस्पिटल के माध्यम से हो रही है, और आज इस ब्लड बैंक के खुलने से जनता की सहूलियतें और बढ़ेंगी। स्वामी प्रसाद मौर्य वाले बयान पर पूछने पर कहा कि रामायण में स्तुति हैं रचनाएँ हैं और जो रीति रिवाज हैं समाज में उनके अच्छाइयों पर कभी ना कभी प्रतिक्रिया और टीका टिप्पणी आती रहती है। समाज में सुधारों की एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहती है। मेरा यह मानना है कि कोई भी ऐसी बात जिससे समाज में तनाव की स्थिति पैदा हो इससे हमे परहेज़ करना चाहिए।बारा विधायक वाचस्पति जी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वह बारा में बहुत जल्द ही 25 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज की स्थापना करेंगे, जिसमें जीएनएम, एएनएम, बी फार्म का कोर्स उपलब्ध होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बारा विधायक वाचस्पति ,पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल आदि क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'