देश

national

सेहुंडा में अखंड मानस पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।थाना क्षेत्र के गाँव सेहुंडा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया गया।प्राचीन शिव मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर आचार्य महेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार कर पूजन-अर्चन कर श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिवर्ष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया जाता है।मन्दिर में अगल बगल के गाँवों के लोगों द्वारा भूतभावन भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन किया गया।मान्यता है कि भोलेनाथ का श्रद्धा के साथ पूजन-अर्चन करने से मनोकामना पूर्ण हो जाती है।प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विकास श्रीवास्तव, राहुल पाल,जितेन्द्र पाल शोभित त्रिपाठी, अखिल त्रिपाठी, जीतू श्रीवास्तव, हिमांशु पाल,शोलू श्रीवास्तव, सचिन पाल, रामअभिलाष यादव, मोहनलाल यादव, लालमणि आदिवासी, धीरू केसरवानी सहित अन्य कई लोगों का अतुलनीय सहयोग प्राप्त होता रहा है।अखण्ड रामायण की समाप्ति के पश्चात हवन-पूजन के साथ साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्रीय लोगों से समयानुसार पहुंचकर तन,मन,धन से सहयोग कर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई थी।भंडारे की शुरूआत सायं चार बजे से लेकर रात दस बजे तक अनवरत चलता रहा, जिसमें गाँव के लोगों के अतिरिक्त अगल-बगल के गांवों के लोगों ने भी महाप्रसाद ग्रहण किया।जिसमें गाँव के युवाओं की सहभागिता सराहनीय रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'